Friday, 17 July 2015

स्वदेशी चिकित्सा करते समय नौ -सूत्रीय सावधानिया

                स्वदेशी चिकित्सा करते समय नौ -सूत्रीय सावधानिया

  •  प्रयोग में ली जाने वाली औषधीयाँ सही , स्वच्छ एवं प्रभावशाली हो,
  • औषधि सेवन सुबह खाली पेट सबसे अच्छा रहेता है अगर कोई वैध्य की सलाह ना हो तो 
  • मात्रा और अनुपात के सम्बन्ध में सावधानी बरते ,
  • शीघ्र और स्थायी आरोग्य के लिए यथाशक्ति  परहेज आवश्यक है ,
  • शीघ्र आरोग्य के लिए दिए गए सहायक उपचार एवं विशेष जानकारी का विवेक के साथ यथासंभव उपयोग करे ,
  • इलाज यदि माफिक आए तभी आगे जरी रखे ,
  • स्थायी लाभ के लिए पूरा इलाज करे ,
  • अनावश्यक औषधीयाँ ना ले ,
  • परम कृपालु प्रकृति एवं सर्वशक्तिमान परमात्मा पर परमविश्वास रखे 

No comments:

Post a Comment