Sunday, 17 January 2016

संगठन निर्माण

28-29-30 नवंबर को सेवाग्राम, वर्धा में राजीव भाई की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित स्वदेशी चिन्तन समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में देश के सभी राज्यों से लगभग 670 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
तीन दिन चले इस समारोह के मुख्य अतिथि सुदर्शन न्यूज चैनल के चेयरमेन श्री सुरेश चव्हान के. थे, जिन्होने स्वदेशी के विचार को अपने चैनल के माध्यम से आगे बढाने का संकल्प लिया और सभी साथियों को संकल्प दिलाया कि स्वदेशी के विचार पर आधारित भारत का निर्माण होना चाहिए, इसके अलावा यह भी सुझाया कि राजीव भाई को मानने वालों का एक बड़ा संगठन भी बनना चाहिए।
संगठन निर्माण के इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए 25 कार्यकर्ताओं की एक ड्राफ्टिंग कमेटी भी बनाई गई है जो अगले दो महिनों में संगठन का प्रारुप तैयार करके देगी। ड्राफ्टिंग कमेटी में जिन साथियों को जोड़ा गया है उनके नाम इस प्रकार हैः-
डॉ. राजू विद्यार्थी-फरिदाबाद, मेजर सिंह-हनुमानगढ़, संजय माननीकर-उदगीर, पी.सी. पटेल-अहमदाबाद, महेश भाई-मोरबी, नीरज जोशी-रूड़की, भीमा शंकर नंदणीकर-सोलापुर, अरविंद भाई डांगरे-नागपुर, सुनील पुनिया-हनुमानगढ़, मनोज लोणकर-जालना, पुरोषत्तम मिश्रा-लखनऊ, राकेश जैन-ग्वालियर, धनंजय भाई-, राधेश्याम भाई, संजय आठवले, नीलकंठ मेटकर-नासिक, अम्बाजी सूर्या-बैंगलूरू, आलोक कुमार, मनोरंजन महतो, राजकुमार शर्मा, हिम्मतलालजी-दुर्ग, अजय कर्मयोगी-अहमदाबाद, गिरीशजी-जलगांव, प्रदीप आर्य-हनुमानगढ़, दिनेश कुमार-भोपाल, अप्पाराव-तेलंगाना, राजेन्द्र कुमार-हरियाणा, नंदकिशोर अग्रवाल-ड़ोंगरगढ़, मूलचंद भारद्वाज-नोएड़ा, राजेन्द्र कुमार-फतेहाबाद।

यह सदस्यता समिति प्राथमिक प्रारूप तैयार करेगी। तैयारी के लिए दो बार सेवाग्राम में बैठेगी। उसके बाद अंतरिम समिति इस प्रारूप को अंतिम रूप देगी।

19 फरवरी को हम सबके गुरू श्री धर्मपाल जी का जन्मदिन मनाया जाता है। उस उपलक्ष्य में 19-20 फरवरी को दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन फिर से होगा जो संगठन निर्माण के प्रारूप को अंतिम स्वरूप देगा और राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय इकाइयों का गठन करेगा।
आप सभी से निवेदन है कि अभी से अपनी टिकटे बनवाकर रखे। हमारी कोशिश है कि सभी प्रान्तों से लगभग 2000 कार्यकर्ताओं को आना चाहिए।
 सहधन्यवाद।
राजीव दिक्षित संस्था सेवाग्राम,वर्धा 
8380027016/21/22, 7774069693/97
ईमेल-swadeshidivas2015@gmail.com

वर्धा शहर नागपुर से ८० कि.मि. दूर है तथा वर्धा और सेवाग्राम के लिये देश के विभिन्न  प्रान्तोसे रैल कि अच्छि सुविधा है।

No comments:

Post a Comment