नमस्ते,
सेवाग्राम में जनवरी 27-31 तक होनेवाला स्वास्थ्य रक्षक प्रशिक्षण शिविर को वर्माजी के आग्रहवश स्थगित करना पड़ा है | इसके अलावा बहुतसे कार्यकर्ता शिविर और संगठन निर्माण सम्मलेन दोनों में भाग लेना चाहते हैं | फरवरी 19 -20 को सेवाग्राम में संगठन निर्माण सम्मलेन होने जा हां है | अब ये शिविर 14-18 फरवरी 2016 को निश्चित हुआ है | अगर कोई भाई / बहन दोनोंका लाभ लेना चाहे तो ले सकते हैं | इस शिविर में दिनचर्या, ऋतुचर्या, शरीर विज्ञान(anatomy), विभिन्न रोगोंके घरेलु चिकित्सा, वात, पित्त,कफ, वेग और विकार, आर्थराइटिस, अध्यात्म और स्वास्थ्य आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. आप इस शिविर का लाभ लें. अपना नाम लिखाने और शुल्क आदि की जानकारी के लिए 11 :00 से 6 :00 बजे तक 8380027016 / 8380027021 पर संपर्क कर सकते हैं |
स्थान : राजीव दीक्षित भवन,
हुतात्मा स्मारक के पास,
10 जोत्वानी ले आउट,
वर्धा सेवाग्राम रोड,
सेवाग्राम, वर्धा,
महाराष्ट्र- 442102
वर्धा या सेवाग्राम रेल्वे स्टेशन से ऑटो मिलती हैं |
No comments:
Post a Comment