नाम : श्री राजेंद्र मफतलाल चोपड़ा
जन्म तारीख : २७/२/१९६८, स्वर्ग वास : २२/१२/२०१५
वतनी : शाहीबाग , अहमदाबाद
मूल वतनी : राजस्थानी
श्री राजेंद्र भाई चोपड़ा एक ऐसे व्यक्ति जिसके सिर्फ खड़े रहेने से दुसरोमे लोगो की सेवा करनेका जोश भर जाए , वेहे राजीव दीक्षित स्वदेशी संस्था (अहमदाबाद ) के संपर्क में ९ मार्च २०१३ को आये , और ऐसे आंधी की तरह आये की अहमदाबाद की निष्क्रिय संस्था में जान फूंकी , उनके २.५ साल के समय अंतराल में उन्होंने राजीव दीक्षित के विचारोको लोगो तक पहोचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी , उनका एकही मकसद था की आयुर्वेद के माध्यम से भारत के हर व्यक्ति को स्वस्थ करना , उसके लिए हमेशा तत्पर रहेते थे , उन्हिकी बदोलत अहमदाबाद में हम लोगोको शुध्ध घानी का मूंगफली का तेल ,सेंधा नमक, देशी गुड, और गाय का देशी घी पहोचाने में सफल हो पाए, उनके नेतृत्वमे सच्चाई माता भक्त मंडल द्वारा २५/२६/२७ सितम्बर २०१५ को अहमदाबाद में भव्य चिकित्सा शिबिर का आयोजन किया गया जो बहोत हि सफल रहा , राजेंद्र भाई के साथ में रहने मात्र से हमें एक अनोखी उर्जा मिलती थी और हम लगातार काम करते थे , वो एक बात हमें बार बार कहेते थे की 'ये कल युग है हम चाहे जितना भी भला करे कुछ होने वाला नहीं है मगर फिर भी हमें सेवा में लगे रहेना है ,कल युग में जो सेवा करेगा वही मुसीबतों का सामना भी करेगा , मगर हम डटे रहेंगे ,हमें सिर्फ राजीव भाई के विचारोको घर घर तक पहोचाना है बाकि ऊपर वालेकी मर्जी .....' राजेंद्र भाई ने मेरा मन स्वदेशी (संवाद )समूह को बाखूबी संचालित किया और देश के कोने कोने तक लोगो को मुफ्त चिकित्सा दी जाये उसका प्रयास किया .१०/१२/२०१५ को अहमदाबाद के बगोदर हाइवे पे उनका अकस्मात हुआ और वेहे और उनकी पत्नी श्री को काफी चोट आई , राजेन्द्र भाई को सिम्स हॉस्पिटल में आई सी यु में रखा गया और २२/१२/२०१५ को वेहे हम सब को छोड़ के परमात्मा के पास चले गए , उनकी इस अचानक हुई विदाय को हमारा दिल आज भी सच नहीं मान रहा , हमेशा ऐसा लगता है की अभी उनका फोन आयेगा और राजीव दीक्षित के कोई कार्यक्रम की योजना के लिए बात करेंगे .....उनकी ये विदाइ से अहमदाबाद की पूरी टीम सदमे में आ गयी है ,उन्होंने आखरीमे महेसाणा की शिबिर की पूरी योजना तैयार की थी जो ११/१२/१३ जनवरी २०१६ को होने वाली है , वेहे उसके लिए बहोत उत्साही थे ...हमें ऐसा लगता है की हमने अहमदाबाद के राजीव दीक्षित को खो दिया है ......
राजेंद्र भाई की पवित्र आत्मा हमेशा हमारा मनोबल बढाती रहे एसी हमारी प्रभु से प्रार्थना है ...वंदेमातरम