Thursday, 15 October 2015
Tuesday, 13 October 2015
स्वदेशी चिन्तन समारोह २८-२९-३० नवम्बर २०१५, स्वदेशी ग्राम सेवाग्राम, वर्धा
स्वदेशी चिन्तन समारोह २८-२९-३० नवम्बर २०१५, स्वदेशी ग्राम सेवाग्राम, वर्धा
आमंत्रण पत्र
भाईयों/बहनों,
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव भाई की पांचवीं पुण्यतिथि का आयोजन २८-२९-३० नवम्बर को स्वदेशी ग्राम में आयोजित किया जा रहा है । स्वदेशी चिन्तन समारोह के रूप में मनाये जाने वाले इस त्रिदिवसीय आयोजन में पूरे देशभर के साथियों का सहभाग होता है । सभी साथी अपने-अपने अनुभवों एवं अपने-अपने कार्यक्रमों के बारे में बताते हैं और आगे की योजनाओं को क्रियान्वित करने की रणनीति के विषयों पर चर्चा करते हैं । राजीव भाई के विचारों को फैलाने में और उनके स्वदेशी भारत के सपनों को पूरा करने में हम किस तरह अपना योगदान दें, किस तरह संगठनबद्ध हों ; सभी मिल बैठकर तय करते हैं ।
२८/११/२०१५ - पिछ्ले वर्षों के क्रियाकलापों का समालोचनात्मक प्रस्तुतिकरण, गौशाला, पंचगव्य और सेन्द्रिय कृषि पर चर्चा एवं कार्यक्रम का निर्धारण ।
२९/११/२०१५ - आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा, संगठनात्मक योजनाओं का प्रारम्भ, स्वास्थ्य प्रकल्प को आगे बढाने की रणनीति पर चर्चा और निर्धारण ।
३०/११/२०१५ - राजीव भाई की पुण्यतिथि की स्मृति में हवन, स्वदेशी चिन्तन समारोह ।
प्रतिवर्ष आप सभी राजीव भाई की कर्मभूमि सेवाग्राम में आते हैं, समारोह में शामिल होते हैं और ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को अपना सहयोग देते हैं और हमारा मनोबल बढाते हैं । इस बार पुनः आपके आगमन की प्रतीक्षा है ।
कार्यक्रम स्थल - स्वदेशी ग्राम (सेवाग्राम-पवनार रोड), ग्राम - वरुड, पोस्ट - सेवाग्राम, वर्धा - ४४२१०२ (महाराष्ट्र)
सम्पर्क - ८३८००२७०२१, ८३८००२७०१६/२२/२३/२४/२५
ईमेल - swadeshidivas2015@gmail.com
सूचना - अपना रेल्वे टिकट अभी से बनवायें अन्यथा बाद में समस्या होगी ।
धन्यवाद
ट्रस्टी मण्डल
राजीव दीक्षित मेमोरियल स्वदेशी उत्थान संस्था
राजीव दीक्षित मेमोरियल ट्रस्ट
Tuesday, 6 October 2015
राजीव दीक्षित स्वदेशी संस्था अहमदाबाद फेसबुक पेज
हमारे फेसबुक पेज पे जानेके लिए ऊपर दी गयी लिंक पे क्लिक करे
Thursday, 1 October 2015
SWADESHI CHIKITSA SHIBIR AHMEDABAD MP3
MP3 SUNANE KE LIYE UPAR CLIK KARE
BY : SHRI SACHCHAY MATA BHAKT MANDAL
VENUE: OSHVAL BHAVAN ,SHAHIBAG , AHMEDABAD
DATE: 25/26/27-09-2015
DATE: 25/26/27-09-2015
Subscribe to:
Posts (Atom)